Police kept patrolling, thieves were engrossed in stealing, theft took place in seven houses in a single day
बरहज, देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सब की सुरक्षा की भले ही बात की जा रही हो लेकिन जनपद देवरिया में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला लार थाना क्षेत्र की विभिन्न स्थानों का है जहां पर चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया और उनके घरों से जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए जबकि पुलिस पूरी रात गस्त करती रही प्रश्न यह खड़ा हो रहा है कि पुलिस गस्त कहां कर रही थी। जब चोरों ने एक ही रात में सात घरों को निशाना बना दिया। और पुलिस को इसकी भनक तक भी नहीं लगी ऐसे में कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था में चूक देखने को मिल रहा है। जिन लोगों के घर में चोरी हुई उसमें वैजनाथ मिश्रा भभवली लार, निर्भय नारायण तिवारी कोहरा लार, बंटू तिवारी कोहरा, सहित अन्य तीन घरों में चोरी हुई चोर चोरी करने में मस्त रहे और पुलिस विभाग गस्त करने में मस्त रहा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस चोरों को लेकर कितनी चौकन्ना है। आए दिन चोरी की घटना न क्षेत्र में हो रही है अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इन चोरों पर लगाम लगा पा रही है या नहीं।