देवरिया। जनपदीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , जब पुलिस ने एक पिकअप वाहन से चार गोवंशिय पशुओं के साथ साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है तस्कर पशुओं को बिहार ले जाने कि फिराक में थे‌। पूरा मामला सलेमपुर थाने का है । आपको बता दें कि थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा संदिग्ध पिकअप वाहन की सुचना दी गई। पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए थाना क्षेत्र के हरैया मोड़ के पास से भरौली खड़ंजा मार्ग पर संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया।

पुलिस को देखते ही वाहन चालक और उसका साथी भागने लगे तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा तत्काल पिकअप वाहन को जांच किया गया ।जांच में पुलिस ने वाहन से चार गोवंशिय पशुओं को बरामद किया। बताया जा रहा है कि तस्कर पशुओं को बिहार ले जाने कि फिराक में थे। पुलिस द्वारा पुछे जाने पर दोनों तस्करों ने अपना नाम विवेक गौतम पुत्र कोमल प्रसाद निवासी कुंईचवर थाना भलुअनी जनपद देवरिया तथा तथा रामप्रवेश पासवान पुत्र शिवदत्त प्रसाद निवासी सहजौर थाना लार जनपद देवरिया बताया।पुलिस ने बताया कि बरामद पिकअप वाहन संख्या BR29GB8046 व गौवंशीय पशुओं को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

एंटी करप्शन की टीम ने विकास भवन में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *