रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के थाना मनियर पुलिस द्वारा 1 मैजिक वाहन पर तस्करी हेतु बिहार ले जायी जा रही 55 पेटी में भिन्न-भिन्न ब्राण्ड के कुल 495 लीटर (कीमती लगभग 05 लाख रुपये ) अवैध अंग्रेजी व 10 लीटर हाई स्प्रीट अपमिश्रित शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह के कुशल निर्देशन में थाना मनियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.11.2021 को थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल अपने हमराह गण के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि अभियुक्त अच्छेलाल वर्मा पुत्र स्व0 कैलाश वर्मा नि0 वार्ड नं0-1 कस्बा मनियर थाना मनियर जिला बलिया हाल पता लुधियाना पंजाब को एक मैजीक वाहन में 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर हाई स्प्रीट अपमिश्रित शराब लादकर बिहार ले जा रहे हैं तभी पुलिस ने घेराबंदी कर जाते समय रानीपुर पेट्रेल पम्प के पास से गिरफ्तार किया तथा 2 अभियुक्त मौके से फरार हो गये ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय चालान किया जा रहा है।
और फरार अभियुक्तगण
1.सोनू वर्मा पुत्र दिनेश्वर वर्मा नि0 करची परूवा थाना फेफना जनपद बलिया ।
2.पंकज पुत्र अज्ञात नि0 एकमा थाना एकमा जनपद छपरा (बिहार) की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मैजिक गाड़ी में कुल 1.55 पेटी कुल 495 लीटर (कीमती लगभग 5 लाख रुपये ) बताई जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 194/2021 धारा 60/63 Ex Act व 419,420,467,468,471,272,273 IPC थाना मनियर जनपद बलिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष मनियर बलिया ।
2. हे0का0 प्रीतम यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।
3. का0 आशीष यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।
4. का0 अजय यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।
5. का0 आदित्य पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया ।
Discussion about this post