नौ करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति को पुलिस ने किया जब्त

Updated: 28/10/2023 at 11:43 AM
अचल सम्पत्ति

नौ करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति को पुलिस ने किया जब्त

गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कोतवाली सदर क्षेत्र में करीब 09 करोड रुपये की अचल बेनामी/नामी संपत्ति ,को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। यह सम्पत्ति अभियुक्त / गैंग सरगना रामनरेश राय पुत्र स्व. दीनानाथ राय व गैंग सदस्य रविशंकर राय उर्फ रवि राय पुत्र रामनरेश राय साकिनान कपूरपुर मिश्र बाजर थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की अचल बेनामी/नामी संपत्ति जिसकी अनुमानित बाजारु कीमत 09 करोड रुपये है ,को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। 

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2023 को थानाध्यक्ष/विवेचक थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया क्लाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त /गैंग सरगना रामनरेश राय पुत्र स्व. दीनानाथ राय व गैंग सदस्य रविशंकर राय उर्फ रवि राय पुत्र रामनरेश राय साकिन कपूरपुर मिश्र बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर की अचल बेनामी संम्पत्ति को शुक्रवार को 27 अक्टूबर 2023 को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक ब्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने, अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति को अपने तथा अपने पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों के नाम से क्रय किया गया। कुर्क की गयी उस भू-सम्पत्ति में, दिनांक 03.09.2020 को अभि0/गैंग लीडर राम नरेश राय द्वारा स्वयं के नाम से मौजा बाग बेगम साहब, परगना व तहसील जिला गाजीपुर में अराजी न.- 2/3 रकबा 0.0760 हेक्टेयर व अराजी नं. – 2/5 रकबा 0.4360 हेक्टेयर जुमला दो गाटा कुल रकबा 0.5120 हेक्टेयर में से 0.04445 हेक्टेयर यानि 03 बिस्वा 10 धूर क्षेत्रफल – 444.5 वर्गमी0 क्रय किया गया है। वहीं दिनांक 15 जनवरी 2022 को अभियुक्त रविशंकर राय द्वारा स्वयं के नाम से मौजा बाग बेगम साहब परगना व तहसील जिला गाजीपुर में अराजी न. -2/4 रकबा 0.2810 हेक्टेयर का 2/20 यानि रकबा 0.0281 हेक्टेयर यानि 271 वर्गमीटर क्रय किया गया है।

दिनांक 16 मार्च 2023 को अभियुक्त रविशंकर राय द्वारा स्वयं के नाम से मौजा सिकन्दरपुर परगना व तहसील व गाजीपुर में अराजी नं0 126 रकबा 0.1780 हे0 में से रकबा 0.0127 हेक्टेयर यानि 127 वर्गमीटर भूमि क्रय किया गया है। दिनांक 08 फरवरी 2022 को गैंग लीडर रामनरेश राय द्वारा अपनी पत्नी प्रभा राय के नाम से मौजा बिन्दवलिया परगना व तहसील व जिला गाजीपुर में अराजी नं. – 773 रकबा 0.1470 हेक्टेयर का 1/2 यानि रकबा 0.0735 हेक्टेयर क्रय किया गया है।  अभियुक्त रामनरेश राय पर चार तथा अभियुक्त रविशंकर पर गैंगस्टर सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं।


पूर्व बीडीसी सिंहासन सिंह यादव बने यादव महासभा गाजीपुर जिला के जिला उपाध्यक्ष

बार एसोसिएशन संघ बरहज सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित

First Published on: 28/10/2023 at 11:43 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India