राज्य

योगी सरकार में गड्ढा मुक्त अभियान फेल

लार देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही दवा कर रही हो कि गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के जरिये तमाम खस्ताहाल सड़कों को बेहत्तर बनाया गया है, लेकिन आज भी लार क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति बदतर नजर आती है। ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग ऐसे हैं, जहा पर आजकल चलना दूभर हो गया है। लार से पिण्डी, पिण्डी से भागलपुर जैसे कई मार्गों की हालत खराब है सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़के यह तक समझ मे नही आता है। वही इन सड़कों की रिपेयरिंग के नाम पर हर साल लाखों करोडों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं। ग्रामीणों को यहां सड़क खराब होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसी की तबियत खराब होने या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल पहूचाने तक में कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। शनिवार को राम जानकी मार्ग के फतेहबाग के सामने योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क से परेशान होकर गांव के लोगों ने सड़क पर जगह जगह बने गड्ढे को मिट्टी से भरा।

Vinay Mishra