राज्य

खंड विकास अधिकारी को हटाने के लिए लामबंद हुआ प्रधान संघ

बरहज देवरिया: खंड विकास अधिकारी बरहज चंद्र भूषण यादव  के स्थानांतरण के लिए बरहज प्रधान संघ सहित पूरे प्रधान 21 मई से ही लगातार उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर यह अवगत कराया था खंड विकास अधिकारी बरहज चंद्र भूषण यादव गांव में विकास कार्य के लिए काम कराने हेतु सुकृति प्रदान नहीं कर रहे हैं जिसके लिए गांव सभाओं में विकास कार्य बाधित है लेकिन चंद्रभूषण यादव के खिलाफ कोई ठोस प्रमाण पत्र प्रधान संघ के द्वारा नहीं दिया गया. जिससे चंद्रभूषण यादव को हटाया जाए लेकिन अपनी मांग पूरा ना होने को लेकर प्रधान संघ ने गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

जिसको देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद प्रधानों ने धरना समाप्त किया प्रधानों का कहना है कि उपजिलाधिकारी 1 सप्ताह के अंदर हम लोगों की मांग पूरी करने की बात कही है यदि 1 सप्ताह तक हम लोगों की मांग नहीं मानी जाती तो हम लोग आमरण अनशन करने के लिए विवश होंगे।

Damoh News जन-संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ग्रामवासियों से हुए रूबरू

Mehandi Design: सबसे बेहतरीन मेहंदी के डिजाईन

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu