गणेश पाण्डेय । मुंबई
भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी प्रकाश बुटानी ने सोमवार, 27 सितम्बर, को पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक के महत्वपूर्ण पद का कार्यभार ग्रहण किया।
प्रकाश बुटानी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME) के 1985 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इससे पहले वह मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, डीजल कम्पोनेंट वर्क्स / पटियाला और रेल कोच फैक्ट्री / कपूरथला में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। आरडीएसओ/ लखनऊ में पोस्टिंग के दौरान आप वे-साइड डिटेक्शन सिस्टम के विकास हेतु रेलवे सुरक्षा के प्रौद्योगिकी मिशन के तहत आईआईटी कानपुर के साथ संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं में शामिल रहे। आप दक्षिण रेलवे के त्रिवेंद्रम डिवीजन में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्य कर चुके हैं। पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वह मध्य रेल में मुख्य संरक्षा अधिकारी और बाद में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (परियोजना) के पद पर कार्यरत थे।
Discussion about this post