गोरखपुर में गीडा के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां

Updated: 01/12/2023 at 6:50 PM
Preparations for foundation day celebration of GIDA in Gorakhpur

गोरखपुर के गीडा में स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पंडालों में स्टॉल आवंटित किये जा चुके हैं। इन स्टॉलों पर मेरठ की क्रिकेट किट से लेकर कुशीनगर के केला रेशा से बने हैंडबैग भी रखे जाएंगे। प्रदर्शनी में हर जिले के ओडीओपी का एक स्टॉल होगा। इसके अलावा गोरखपुर की विभिन्न कंपनियों की तरफ से बनाए गए रेडिमेड गारमेंट्स भी रहेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में हर दिन दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

अंशुमान मिश्रा ने बाल वैज्ञानिकों में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

आपको बता दें, कि 30 नवंबर को दोपहर बाद इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके बाद 40 बड़े उद्यमियों से निवेश को लेकर बातचीत भी करेंगे। इसके बाद तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुरू होगी। इस प्रदर्शनी में अलग-अलग विभागों की तरफ से स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें एमएसएमई और ओडीओपी का स्टॉल सबसे महत्वपूर्ण होगा।
जिलों से तमाम कंपनियों को बुलाया गया है। गोरखपुर से रेडिमेड गारमेंट्स के अलावा टेराकोटा के उत्पाद भी होंगे। कुशीनगर से केला रेशा उत्पाद, देवरिया से सजावटी सामान, महराजगंज से फर्नीचर, संतकबीरनगर से फूल पीतल के बर्तन और सिद्धार्थनगर से काला नमक चावल का स्टॉल खास होगा। इसी प्रकार एमएसएमई स्टॉलों पर भी प्रदेश की कई कंपनियों के उत्पाद दिखने को मिलेंगे।

First Published on: 01/12/2023 at 6:50 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India