राज्य

साइबर सुरक्षा व सोशल मीडिया धोखाधड़ी से बचाव पहली प्राथमिकता- कलेक्टर अग्रवाल

सुरेश दुबे ब्यूरो,  दमोह : 26 जून 2023

            जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मिशन वात्सल्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सहकिशोर किशोरी सशक्तिकरण बाल विवाह बाल हिंसा रोकथाम के संबंध में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक आज कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

             बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पिछली तिमाही की प्रगति, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर व बाल देखरेख संस्था के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने  किशोरों और युवाओं में सोशल मीडिया व इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध धोखाधड़ी आदि के बारे में व्यापक जागरूकता हेतु कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों में, कॉलेजों में  छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा व सोशल मीडिया संबंधी सुरक्षा उपाय के लिए शिक्षित करने की योजना बनाने पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा महिला एवं बाल विकास व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपल्स वो टीचर्स के लिए प्रशिक्षण का आयोजन जुलाई माह में करेंगे, जिसमें कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक  भी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा मानक प्रक्रियाओं का विकास और आम जनता हेतु जानकारी के वीडियो आदि भी बनाए जाएंगे। शहर में भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों व परिवारों की वल्नरेबलिटी मैपिंग में चिन्हित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। जो बच्चे किन्ही कारणों से शिक्षा से दूर हो गए हैं, उनके लिए निकट के स्कूल अथवा सामुदायिक भवन में डे केयर की व्यवस्था हेतु भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाने के आदेश दिये.

free medical camp in Damoh on June 28 and 29 | निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu