बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा देव दिवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का जो आयोजन हुआ था ।उसमें प्रथम, द्वितीय, और तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता जायसवाल द्वारा नगर पालिका परिषद में प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।जिसमें प्रथम विजेता बाबा राघव दास भगवान दास महिला महाविद्यालय द्वितीय विजेता श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज और तृतीय विजेता सरयू विद्यापीठ बरहज रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने पर बच्चों के अंदर उत्साह का संचार होता है और समाज में मान सम्मान प्राप्त होता है । आगे सभी लोगों का भविष्य उज्जवल हो या मेरी मंगल कामना है। कार्यक्रम में सरयू विद्यापीठ के प्रबंधक रमेश तिवारी अनजान एस के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक रामेश्वर यादव एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे सहित नगर पालिका कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
टीडी कॉलेज पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार