राज्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रामपुर गौनरिया मैं आयोजित हुआ कार्यक्रम

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास से जोड़ेगी यात्रा:सीडीओ।

बरहज ,देवरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया में विशेष कैंप का आयोजन कर ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ा गया तथा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की कतार में लाने की संकल्पना से रूबरू कराया गया। इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने ग्रामवासियों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने में नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ भी दिलाई।

3 दिसंबर को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

 इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। इस यात्रा के जरिए जनपद के समस्त 16 ब्लॉकों के 1121 ग्राम पंचायतों में रोस्टरवार एलईडी वैन सहित 12 विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक पहुंच रहे हैं। एलईडी वैन के माध्यम से जन सामान्य को जागरुक करते हुए विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराते हुए पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा रही है। साथ ही उज्ज्वला योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। कैंप के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने, विभिन्न बैंकिंग सेवाओं से लोगों को जोड़ने तथा लोगों को पोषणयुक्त भोजन के विषय में जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाया गया। 

कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं गांव की प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी सुशीला देवी एवं सुनीता यादव ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अपनी कहानी से लोगों को रूबरू कराया। प्रेमशिला देवी, विजय बहादुर सिंह, अमेरिका यादव, राम आशीष, मूलचंद नायक, अमीन अंसारी, हरेराम राजभर, संगीता देवी, कन्हैया पासवान, अनीता देवी, दुर्गेश राजभर, उदयभान यादव, मंजूर अंसारी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने किया।  इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।

 

Vinay Mishra