रायगढ़। जे एस पी एल आशा द होप प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र में जिंदल महिला क्लब की प्रमुख ‘श्रीमती सुजाता सरावगी दिनांक 2 अप्रैल 2022 शनिवार को विशेष बच्ची का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए अहिल्या के हाथों से अपने हाथों में मेहंदी लगाने के लिए पंहुची,
जिनको देख अहिल्या बहुत खुश हुई आज तक किसी के हाथो मे मेहंदी नहीं लगाई थी आज सुजाता सरावगी के हाथों में मेहंदी लगा कर अपने आप को सौभाग्य समझ रही, जिसकी खुशी उसके चेहरे में झलक रही थी, सुजाता सरावगी तो वैसे बहुत पहले से अहिल्या के हाथों से मेहंदी लगाना चाह रही थी लेकिन किसी खास दिन का इंतजार कर रही थी, ओर आज नवरात्रि का पहला दिन है यह दिन बहुत ही अच्छा है इस कला का सम्मान करने के लिए आई और उनका कहना था कि इसकी कला दुनिया के सामने आना चाहिए इसलिए मैंने आगे आकर सबसे पहले इस बच्ची से मेहंदी लगवाई, साथ ही सुजाता ने गिफ्ट दिए और सभी बच्चों को चॉकलेट मिठाई खिलाई, वही अहिल्या की टीचर चंचला पटेल का कहना है कि जब उनके छात्र का नाम होता है तो उन्हें भी बहुत गर्व मेंहसुस होता है।