राकेश शर्मा (The Face Of India News)

रायगढ़। नगर निगम ऑडिटोरियम में मोदी@20 पुस्तक पर सेमिनार का आयोजन किया गया! जिसमें उत्तम मेमोरियल कॉलेज के वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक रवीन्द्र कुमार को उनके आत्मविश्वास, कठिन संघर्ष और दृढ़ निश्चय संकल्प को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे पूर्व कलेक्टर o p चौधरी भी उपस्थित थे। राह का संघर्ष तब ओर कठिन हो जाता है जब मुसाफिर के पांव कमजोर हो क्योंकि तब उसे एक एक कदम उठाने दुगुनी ओर तिगुनी मेहनत करनी पड़ती है, और लोगो की प्रतिक्रियाएं मनोबल तोड़ देती हैं। महाविद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कमाना करता है, ईश्वर आपको हर संघर्ष करने की शक्ति प्रदान करे और आप हमेशा मुस्कुराते हुए जीवन में हर काम मे सफल होते रहे।

गौतम चौधरी चेयरमैन उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *