Raigarh news- संवाददाता राकेश शर्मा

Raigarh news- रायगढ़।
Raigarh news- 21 मार्च को डाउन सिंड्रोम डे मनाया जाता है, 2022 का थीम हैं “we desid” जागरूकता कार्यक्रम डाउन सिंड्रोम एक ऐसी अनुवांशिक स्थिति है जो एक अतिरिक्त गुणसूत्र द्वारा उत्पन्न होती है, डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्ति में सामान 46 गुणसूत्र की बजाय 47 गुणसूत्र होते हैं। डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्ति भिन्न- भिन्न तरीकों से प्रभावित होते हैं, सभी लोगों में समझने की कुछअशक्तता होती है, कुछ व्यक्तियों ने यहां अल्प और कुछ भी अधिक होती है, अधिकांश व्यक्ति व्यस्त जीवन में लगभग स्वतंत्र जीवन बिता सकते हैं परंतु कुछ को दूसरे की सहारे की आवश्यकता पड़ती है कुछ की चिकित्सकीय जैसे हृदय संबंधी समस्या भी होती हैl इनमें से अधिकांश स्थितियों का उपचार किया जा सकता है। इनके दिखाई देने वाले लक्षण पहचान इस तरह से हैं- आंखों की बीच की दूरियां अक्सर कम होती है।, सीर के पास त्वचा उठी हुई होती है।,नाक छोटी दबी हुई होती है।, जीभ मोटी और कुछ बाहर निकली हुई, मुंह छोट व जीभ में मोटी दारारे और कुछ फटे फटे से होते हैं।, गर्दन छोटी और छोटी गर्दन के पीछे के हिस्से की त्वचा का ढीला होना l, पेट अफसर बाहर निकला हुआ एवं बड़ा होता है l, हाथ पैर छोटी चौड़ी और गुदगुदी होती हैं, और उंगलियों और अंगूठे के बीच की दूरियां अधिक होती है विशेष शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका – डाउन सिंड्रोम बच्चों को विशेष शिक्षक उनका कमियों को ना देख कर उनके अंदर छिपे हर टैलेंट को पहचान कर दुनिया के सामने लाने में मदद करती हैं, चाहे वह थेरेपी के माध्यम से हो या प्रशिक्षण के माध्यम से इन को आत्मनिर्भर बनाना ही विशेष शिक्षक का मुख्य उद्देश्य रहता है l
- Advertisement -
Raigarh news- 21 मार्च को डाउन सिंड्रोम डे मनाया जाता है
जो उनका हुनर है उसे प्लेटफार्म दिलाना और उसका पहचान बनाना उसके मंजिल तक पहुंचाना उद्देश्य हैl आज दुनिया में इतने सारे प्रगति कर ली है कि इन विशेष बच्चों को भी बहुत प्लेटफार्म मिल रहे है जो अपने हुनर को दुनिया के सामने लाकर अपना एक अलग ही पहचान बना रहे हैं l इन डाउन सिंड्रोम बच्चों ने भी अपना एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं कुछ बच्चे डांस में बहुत आगे बढ़ चुके हैं और कुछ कुकिंग में और कुछ फैंसी ड्रेस में अपनी एक अलग पहचान देशमे शामिल हो चुकी है और अपना पहचान छोड़ चुके है, वैसे ही एक प्रतिभावान विभु अग्रवाल बच्चा रायगढ़ से है जो डांसिंग में बहुत आगे हैं लेकिन वह अपना डांस की दुनिया में एक बहुत ही अच्छा पहचान छोड़े जा रहें हैं lइस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्नायक सेवा समिति और जे एस पी एल फाउंडेशन आशा द होप मील कर किये, मुख्य अतिथि रहे समाज कल्याण से विनय तिवारी, सी एस आर प्रभारी शिशिर तरफदार उन्नायक सेवा समिति संचालक सिद्धांत शेखर महंती महानती और विशेष शिक्षक वृंदावन दास, चंचला पटेल, सुनील, विक्रम पंडा, ज्योतिष, और 10 विशेष शिक्षक उपस्थित रहे, बमलेश्वरी ट्रेडिंग के द्वारा बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया
