राज्य

बरसात से ठंड बढ़ा किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

बरहज, देवरिया। पिछले चार-पांच दिनों से हल्की-हल्की धूप के साथ लोगों को राहत भरी सांस मिली थी। लेकिन इसी बीच तेज हवा और बरसात होने के कारण ठंड बढ़ गई है दिन भर आज भगवान सूर्य के लुका छुपी का खेल चलता रहा ।सुबह से ही बरसात हुई है जिसके कारण बाजार फीका रहा बरसात और बढ़ते हुए ठंड से जहां लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे । किसानों का कहना है कि इस बरसात से हम सभी लोग को काफी हद तक लाभ हुआ है वहीं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों का कहना है कि बरसात एवं बढ़ाते हुए ठंड में हम लोगों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा किया है। कामकाज में मिलने के कारण वापस हम लोगों को घर जाना पड़ रहा है सूर्यास्त से पहले लोग अपने घरों की तरफ आवश्यक वस्तुओं को लेकर निकल पड़े । जहां एक तरफ बरसात हो रही थी वहीं हवा भी चल रही थी जिसके कारण ठंड का प्रभाव काफी बढ़ गया है बरसात एवं ठंड का प्रभाव ज्यादातर गरीब तपके के लोगों पर पड़ा है। आए दिन मजदूरी करके जीने वाले गरीब इस ठंड में कार्य न मिलने के कारण अपने-अपने घरों को वापस हुए हैं। बाजार के में चौक पर दवा और जरूरी सामान लेने आए लोग बारिश के राहत पाने के लिए लोग छुपकर बारिश खुलने का इंतजार कर रहे थें। कि बारिश खुलने के बाद अपने घर को जाएं कुछ लोग बारिश में पूरी तरह से भींग कर ठंड से काप रहे थें ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है ।

 

Vinay Mishra