संवाददाता राकेश शर्मा के साथ बंशीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़। लोकसभा में चलाऐ जा रहे अभियान धुणी चौपाल में आम जनता की उठी मांग देश के कानून से 8/29 धारा हटाई जावे आपसी रंजिश के चलते इस धारा में निर्दोष जनों को फंसाया जाता है इसके दुरुपयोग से लाखों जिंदगियां बर्बाद हो रही है, निर्दोष लोग कई वर्षों की सजा काटने के बाद बाइज्जत बरी होते है, डोडा चूरा को नारकोटिक्स विभाग से निकलकर आबकारी विभाग में सम्मिलित किया जाए और 8/18 धारा की सजा में भी संशोधन कर कम सजा का प्रावधान लागू किया जाए। जनता के बीच धुणी पर जाने का अनूठा अभियान भाजपा जिला महामंत्री एवं अखिल भारतीय आंजना युवा महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता सोहनलाल आंजना द्वारा जनता की बात सुनने व समाधान तक पहुंचने के लिए चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है इस अभियान में कई आम जनता से जुड़े हुए मुद्दे आ रहे है सामने, जानकारी के साथ बंशीलाल धाकड़।
Discussion about this post