छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के गांव बंबोरी रघुनाथपुरा में स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर की मंदिर परिसर में दिनांक 20 सितम्बर सोमवार पुर्णिमा को मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमे मंदिर विकास कमेटी प्रवक्ता किशन जणवा ने बताया कि प्रति माह की भाति पुर्णिमा को श्री गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के पश्चात भंडार खोला गया। वही सोमवार को मंशा पुर्ण महादेव के व्रत व कथा वाले श्रद्धालुगण दूरदराज से गंगेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे, मंदिर विकास कमेटी के द्वारा श्री गंगेश्वर महादेव का भंडार खोला गया। मंदिर के भंडार से कुल ₹28,755 निकले। इस दौरान मंदिर मंडल कमेटी के सचिव गोवर्धन आमेटा, कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा, गोपाल चत्रावत, शंकरलाल सेन, कोमल धाकड, सुरेश नाथ, रमेश गमोर, उदयनाथ योगी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बंशीलाल धाकड़ राजपुरा छोटी सादड़ी
Discussion about this post