प्रतापगढ़। दिनांक 27 नवम्बर शनिवार को मीडिया को मिली जानकारी अनुसार अरनोद नगर के नए थाना अधिकारी अजय सिंह राव को बनाया गया है। हाल ही में आई जी द्वारा तबादला लिस्ट जारी की गई जिसमें प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाने में कार्यरत थाना अधिकारी प्रवीण टांक को राजसमंद लगाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहान ने जिले की लिस्ट जारी करते हुए अरनोद थाना अधिकारी के पद पर पारसोला में तैनात थाना अधिकारी अजय सिंह राव को अरनोद थाने की कमान सौंपी है वही पारसोला थाने में छोटी सादड़ी थाने में कार्यरत थाना अधिकारी रोहित कुमार को पारसोला थाने की कमान सौंपी है साथ ही जिले में अन्य जगह से आए कपिल पाटीदार को छोटी सादड़ी थाना अधिकारी की कमान सौंपी है।
रिपोर्ट- मनीष शर्मा बरड़िया
Discussion about this post