बड़ीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसी के खोडियोखेड़ा राजस्व गाँव में आजादी के बाद पहली बार डामरीकरण सड़क से जोड़ा गया। जिसकी समस्त ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की। गाँव के मूल निवासी विचार एक संगठन अनेक के संयोजक भगवतसिंह शक्तावत ने बताया कि यह इस गाँव के लिए बहुत ही सौभाग्य मिला कि देर से सही किन्तु दुरस्त हुआ। सार्वजनिक निर्माण विभाग और सरकार का बहुत बहुत आभार। अब इस गाँव को अगर 700 मीटर डामर का रोड ओर जुड़ता है तो सीधा ग्राम पंचायत से जुड़ जाएगा वरना बांसी जाने के लिए अभी भी 6 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। यह जानकारी भगवत सिंह शक्तावत द्वारा दी गई।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post