संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। स्वराज- 75 अभियान के तहत दिनांक 14 अप्रैल गुरुवार की बड़ी सादडी मे महामना, राष्ट्र ऋषि बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर के सम्मुख दीप जलाकर व माल्यार्पण, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संघ के स्वयंसेवकों ने जयंती हर्षोऊलास के साथ मनाई गयी। स्वराज- 75 के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह पँवार ने बताया की कार्यक्रम मे सर्वप्रथम बाबा साहब के समक्ष उपस्थित स्वयंसेवकों ने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी स्वयं सेवकों ने पुष्पानजली अर्पित की इस अवसर पर जिला संयोजक धर्मेंद्र सिँह पँवार, उदय लाल भोई, गणपत लाल गायरी, मुकेश सोनी, गोपाल लोहार, राकेश सोनी, रघुवीर सोनी, पार्षद अनिल चौहान, कमल रेगर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discussion about this post