Badi sadri HINDI NEWS
बड़ी सादड़ी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत कचुमरा में दिनांक 1 दिसंबर बुधवार को उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत की अध्यक्षता में प्रशासन गांव के संघ शिविर का हुआ आयोजन। शिविर में आए किशनसिंह राजपूत एवं पुकारसिंह राजपूत का परिवार जिनका 50 वर्षों से भूमि विवाद होने से बटवारा नहीं हो पाया था।
जिस पर उपखंड अधिकारी ने दोनों को समझा कर उपस्थित तहसीलदार एवं गिरदावर एवं पटवारी को मौके पर ही बटवारा किए जाने के निदेश दिए इसके बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पर ही बटवारा करवाया। शिविर में 150 नामांतरण 280 खातों में शुद्धिकरण किए गए बिजली विभाग के 5 नए घरेलू कनेक्शन जारी किए पीएसडी विभाग ने 5 हैंडपंप रिपेयर करवाएं कृषि विभाग स्प्रिकल सिस्टम 25 सोयल हेल्थ कार्ड एक पीवीसी पाइप लाइन के आवेदन पत्र स्वीकृत किए।
पंचायती राज विभाग ने 162 पट्टो का वितरण किया, 62 पेंशन स्वीकृत किए गए। इस दौरान शिविर में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, प्रधान नंदलाल मेनारिया, उप प्रधान रामचंद्र जोशी, सरपंच ग्राम पंचायत कचुमरा नेता प्रतिपक्ष राजा चौधरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post