संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। उपखंड के टीएसपी दायरे से वंचित गांवों के लोगों द्वारा टीएसपी की मांग को लेकर इन दिनों ग्रामीणों द्वारा जगह – जगह रैलियां, जन सम्पर्क व जन सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील टीएसपी संघर्ष समिति के बैनर तले सेक्टर 5 के अन्तर्गत पूनावली, भानुजा व निकुम्भ पंचायतों के गांवों के ग्रामीणों द्वारा आम सभा का आयोजन ओरवाड़िया में सती माता मन्दिर प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि नक्षत्रमल पुष्करणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ीसादड़ी को टीएसपी में सम्मिलित करने के लिए गांव का हर आदमी सहयोग देने के लिए तत्पर है। मुख्य अतिथि नक्षत्रमल पुष्करणा ने कहा है कि टीएसपी को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसके लिए युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक टीएसपी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंभू सिहं मीना ने टीएसपी से जुड़े गहन विषयों पर सभा में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि टीएसपी संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने टीएसपी के लिए कहा कि यह योजना किसानों, विद्यार्थियों व बेरोजगारों सभी के लिए बहुत लाभकारी है। इस अवसर पर मांगू सिंह मीणा, एडवोकेट रघुवीर सिंह झाला, ब्लॉक संयोजक मनोहर सिंह, चेनपूरियां पंचायत के अध्यक्ष उदय सिंह, उमेश लोहार, रवि जैन, पुनावली संयोजक फरजन खान पठान, पुनावली अध्यक्ष शंभू लाल जाट, कोषांध्यक्ष आजाद खान,पुनावली कार्यकारी अध्यक्ष सवाई लाल कीर, ओरवाड़िया उपाध्यक्ष भेरू लाल डांगी, अशरफ खान, केसर मल मेनारिया, भेरु लाल जाट, नारायण लाल जाट, सुभाष जाट, नंद लाल कीर, मिठू लाल मेघवाल व डालचंद भील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में आम सभा संपन्न हुई। सभा का संचालन उदयसिहं रावत ने किया।
Discussion about this post