Bari sadari news rajasthan | बड़ी सादड़ी। डूंगला उपखंड क्षेत्र के अरनीया मोड के पास लगभ 500 वर्ष पुराने महादेव और बजरंगबली के मंदिर को ध्वस्त करने के प्रशासन के कृत्य की जिला अध्यक्ष गौतम दक द्वारा एवं समस्त हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मौका मुआयना करके शिव प्रतिमा को मलबे के ढेर से बाहर निकाल कर पुनः जलाभिषेक करके महादेव व बजरंगबली की प्रतिमा को टेंट में विराजमान करके आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई और प्रशासन द्वारा किए गए इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनता में और हिंदू समाज में रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Manasa News | मनासा मॉडल स्कूल की छात्रा का RD gardi medical college ujjain में हुआ चयन
Discussion about this post