संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। रेलवे स्टेशन स्थित आवरी माता मंदिर परिसर में एक दिवसीय मेला एवं अष्टमी पर हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न हुआ मंदिर मंडल के अध्यक्ष चमन सिंह सारंगदेवोत ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्तमी को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया भोर रात्रि तक चली भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक रामस्वरूप दास बांसुरी वादक गजेन्द्र पंवार पीयुष व तबला वादक फिरोज बिहानी द्वारा मां के दरबार में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई सुंदर भजनों की प्रस्तुतियो पर श्रद्धालू झुमते दिखे भजनों के समापन पर सभी भक्तों को मंदिर मंडल की और से प्रसाद का वितरण किया गया अष्टमी के दिन भी सुबह से ही भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता रहा जो देर शाम तक चलता रहा व्यवस्थापक ओम प्रकाश शर्मा एवं सुरेश सुथार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पिछले कई वर्षों से माता के दरबार की सुंदरता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इस स्थान को पर्यटन की नज़र से विकसित किए जाने से यहां आने वाले श्रद्धालु इसकी सुंदरता एवं हरियाली से अभिभूत हो जातें हैं मनभावन हरियाली एवं सुंदरता के कारण यहां आने के बाद जाने का मन नहीं होता है यहां आने वाले लकवा ग्रस्त कई बिमार स्वस्थ होकर अपने धरो को लौटते हैं मां के चमत्कार के कारण ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनों बढ़ती जा रही है एक दिवसीय इस मेले में सैकड़ों लोग अपनी पसंद की खरीदारी करते भी दिखे।
Discussion about this post