संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतीचंद जी का खेड़ा के गाँव उमरिया (गुंदलपुर) में भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के सयुंक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे मनी वाइज प्रोजेक्ट के तहत क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वितीय साक्षरता (बैंकिंग जागरूकता) शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ीसादड़ी ब्लॉक के सेंटर मैनेजर सोहनलाल मीणा ने किसी भी समुदाय को आर्थिक रूप से कैसे मजबूत बनाया जा सके, किस प्रकार से महिला को घर का बजट बनाना चाहिए, जीवन बीमा क्यों आवश्यक है, बचत क्यों करनी चाहिए, मनुष्य के जीवन मे बैंकिंग का कितना योगदान है, जीवन मे आवश्यक ओर अतिआवश्यक कार्यो के बारे में, फसल बीमा, अटल पैंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन खाता व अन्य बैंकिंग संबधित जानकारी दी गयी साथ ही मनुष्य जीवन या समुदाय के विकास मे बैंकिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है, फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखना, महिला स्वावलंबन व वंचित लोगो को भी बैंकिंग से जुड़ने का आग्रह किया। शिविर में वार्ड पंच ऊँकार सिंह मीणा, ने रुधनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा द्वारा सभी ग्राम वासियो को बैंकिंग की योजनाओं से जुड़ने के लिए निवेदन किया गया ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो को बैंकिंग से जोड़ने का आश्वासन दिया। शिविर में फतेह सिंह, रतन सिंह, दिप सिंह, बाबू सिंह, नारायण सिंह, मोहन सिंह, उदय सिंह, लोगर सिंह, आलू सिंह, गंगा बाई, गीता देवी, शांति बाई, नोजा बाई चंदा बाई, मांगी बाई, रेखा बाई व अन्य गांव की महिलाओ, पुरुषों ओर युवाओ ने भाग लिया।
Discussion about this post