संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। क्षेत्र में टीएसपी दायरे से छुट गये गावों के लोगों ने टीएसपी में शामिल किये जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय टीएसपी संघर्ष समिति का गठन बांसी बोहेड़ा रेलवे स्टेशन स्थित आसावरा माता मन्दिर प्रांगण में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शंभू सिंह मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, संयोजक मनोहर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष मांगू सिंह मीणा, संगठन मंत्री राजकमल सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष शौकिन धाकड़ व सह सचिव ललित सोनी को चुना गया। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए भंवर लाल जाट ने कहा कि मंदिर में धर्म की शिक्षा मिलती है, लेकिन विद्या के मंदिर में जीवन बनाने की शिक्षा मिलती है। मंदिर हमारे समाज में होने ही चाहिए लेकिन मंदिर से भी महत्वपूर्ण शिक्षा के मंदिर हैं। हमें मन्दिरों के साथ- साथ शिक्षा के मंदिरों पर ध्यान देना चाहिए। भंवरलाल जाट ने कहा कि हमें क्षेत्र को टीएसपी क्षेत्र में घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। बड़ीसादड़ी उपखंड के जिन गांवों के साथ न्याय नहीं हुआ है। उनके साथ न्याय होना जरूरी है। शेष रहे सभी गांवों का टीएसपी में चयन होना चाहिए। इसके लिए बैठक में आगामी दिनों में प्रत्येक पंचायत एवं ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाने की योजना बनाई गई। बैठक का संचालन रमेश चंद्र पुष्करणा ने किया। इसी प्रकार से बोहेड़ा में पंचायत स्तरीय टीएसपी संघर्ष समिति का गठन हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें अध्यक्ष अर्जुन लाल प्रजापत, उपाध्यक्ष हीरा लाल सालवी, संयोजक लखन शर्मा, कोषाध्यक्ष रवि सोनी, मीडिया प्रभारी मनीष नागदा, शुभम सोनी, राजेंद्र लोहार, संगठन मंत्री सुशील लड्ढा, सचिव उदय लाल जोशी, संरक्षक मुकेश चौबीसा व संगठन मंत्री सुरेश डांगी को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक को रमेशचंद्र पुष्करणा एवं शंभू सिंह मीणा ने संबोधित किया।
Discussion about this post