संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। महावीर जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से व्यापक स्तर पर मनाने के लिए नगर में जैन समाज की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महावीर युवा मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से धनपाल मेहता को अध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्ष मनोज कोठारी, हेमंत डांगी देवेंद्र मेहता जसराज पोरवाल हेमंत गंगवाल, शिखर धाकड़, मंत्री राहुल मेहता, संजय नागौरी, सुनील गांग, सह मंत्री निलेश सर्राफ, रायल गांग, दीपक नाहर, सुनील पितलिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रांका, संरक्षक मंडल के लिए नरेंद्र मेहता, नक्षत्र मल धाकड़ व गोपाल खंडेलवाल को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में जैन समाज द्वारा यह तय किया गया कि सुबह 11:30 बजे नगर के पंचायती नोहरे से जुलूस आरंभ किया जाएगा। यह जुलूस रावला चौक, जवाहर चौक, कपड़ा बाजार, ब्रह्मपुरी, शोमनाथ बाजार, झाला मन्ना सर्किल, हॉस्पिटल रोड़, नीमच रोड़, दिवाकर भवन होते हुए छोटे साजनान पंचायती नोहरा पहुंचेगा। इस दिन नगर में जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय किया गया। महावीर युवा मंच के अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि जुलूस के दौरान जल के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कोई खाद्य सामग्री अथवा ठंडे पेय पदार्थ स्वीकार नहीं किया जाएंगे। अध्यक्ष धनपाल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस में सम्मिलित होने वाले सभी जैन बंधु सफेद पोशाक एवं पंचरंगी साफा पहने व महिलाएं चुनर के साथ गुलाबी साफे पहने नजर आएंगी। जुलूस के सफल संचालन के लिए राहुल मेहता के सानिध्य में एक कमेटी गठित की गई है सभी का शाम को स्नेह भोज रखा गया है बैठक में रोशन लाल मोगरा नरेंद्र मेहता दिलीप दक देवेंद्र मेहता नक्षत्र मल धाकड़ अभय मेहता हेमंत मेहता नक्षत्र मल पोरवाल अनिल मेहता विशाल कंठालिया राकेश मेहता एवं युवा सदस्य मौजूद थे।
Discussion about this post