Bari sadari news | संवाददाता राकेश शर्मा के साथ बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
बड़ी सादड़ी। श्री गंगेश्वर महादेव बंबोरी- रघुनाथपुरा में तीन दिवसीय फागुन होली मेले के पहले दिन श्री गंगेश्वर रंगमंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि बंबोरी ठाकुर राव लव कुमार सिंह पवार, सरपंच भेरूलाल मीणा बम्बोरी, हडमतिया सरपंच उदयलाल मीणा, उपसरपंच भुजपाल सिंह, पटेल लक्ष्मीनारायण जणवा, रमेश गोपावत, लोकेन्द्र सिह रहे। मंदिर कमेटी पदाधिकारियों अध्यक्ष जगदीश भराडिया, सचिव गोवर्धन आमेटा, कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा, गुणवत माली, किशन जणवा, ऊकार जणवा, पुरुषौतम सोनी, पुष्कर धाकड, पुष्पकांत आमेटा, अनिल धाकड, नंदकिशोर जणवा ने कवियों का उपहरणा पहनाकर स्वागत किया।
कवि सम्मेलन की शुरुआत कवियित्री कुमारी सरोज ने मां शारदे की वंदना के साथ शुरुआत किया। कमलेश शर्मा केकड़ी ने हास्य से गुदगुदाया, कवि लोकेश लखन रोकडिया हनुमान ने चुटकुलो से रिझाया, रजनीश शर्मा ने भी हास्य व पैरोडियों से गुदगुदाया। निशा उज्जणी ने श्रंगार रस का काव्य पाठ किया। धनपाल धमाका प्रतापगढ़ ने देश की वर्तमान परिस्थितियों का चित्रण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर 56 इंची सीने का कोई तोड़ नहीं है, वीर रस से सरोबार किया, कवि लक्ष्मण नेपाली काठमांडू ने नालायक बेटों से अच्छी वो छड़ी है जो बूढ़ी मां को गिरने नहीं देती हैं, एवं नंगे पाव निकले जब मां मेरी, मेरी ख्वाहिश है, उसके पैर कि चप्पल बना देना, मेरी और श्रीराम की ऊपर देख भाव शुल का तो जानकी संग लक्ष्मण से बोले राम, कुछ क्षण तुम भी कर लो विश्राम स्वयं से तब हारे थे राम, कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मंच संचालन राकेश कौशिक धार ने दिल चुराने के मामले में तस्कर है, लडकिया कविता पाठ करते हुए कवि सम्मेलन देर रात्रि तक चलाया। मंगलवार को मेले के अंतिम दिन अश्व प्रतियोगिता के सूत्रधार गोविंद गुजर के अनुसार घोड़ो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता को ठाकुर राव लव कुमार द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा। मेले मे सभी प्रकार की दुकानें, मनिहारी, झुल्ले चकरी, मिट्टी के बर्तन, खिलोने, शीतल पेयजल की दुकानो पर अच्छी ग्राहकी हुई।
Discussion about this post