संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। राजकीय उच्च प्रथिमिक विद्यालय कीट खेड़ा में आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भारत लाल स्वामी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्षी, उप शाखा बड़ी सादड़ी अध्यक्ष कैलाश मालू नक्षत्र मल शर्मा, मंत्री गोपाल टेलर, भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक महामंत्री, बाबू लाल गायरी, रुधनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा एस एम सी अध्यक्ष जय राज सिंह, एस एम सी बोरखेड़ा के अध्यक्ष हीरा लाल गायरी, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अभय सिंह मीना, बोरखेड़ा के प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र सुथार, कैलाश रेगर, जगन्न्थ लाल सालवी, के आतिथ्य में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि भारत लाल स्वामी ने कहा कि निरंतर अभ्यास से ही कुशलता आती है एवं बालिकाओं से शारदे छात्रावास में भर्ती हो कर अध्ययन करने का आग्रह किया। पी ई ई ओ विनोद यादव ने कहा की शत प्रतिशत बालक एवं बालिकाए अगली कक्षा में प्रवेश लेवे। प्रधानाध्यक प्रकाश चंद्र बक्षी ने विद्यालय में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन रख कर विद्यालय की आगामी योजना एवं विद्यालय की आवश्यकताओं को रखा जिस पर अभय सिंह मीणा ने अपने छोटे भाई राजू सिंह मीणा के अध्यापक बनने पर इसी सत्र में सरस्वती मंदिर बनाने की घोषणा की। विद्युत मंडल के चेतन दवे, देवीसिंह पप्पू सिंह ने तीन पानी के केंपर भेट किए। कार्यक्रम में विद्यालय में नव नियुक्त अध्यापक पवन लाल मीणा एवं राजेंद्र कहार एवं विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय में आए अतिथियों का स्वागत चंपा लाल धाकड़, मनीराम सहारण, निरंजन मीणा ने किया कार्यक्रम का संचालन चक्रवीर सिंह बाघेला ने किया।
Discussion about this post