
Bari sadari news- संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
Bari sadari news- बड़ी सादड़ी, नगर में संस्थान के कार्यकर्ताओं एवं युवा शक्ति द्वारा धर्म एवं सनातन संस्कृति के जागरण के लिये प्रति रविवार को नगर के अलग अलग मंदिरों तक के विजय मंत्र ” श्री राम जय राम जय जय राम” के तहत 13 वें रविवार दिनांक 20 मार्च को राम धुन प्रभात फेरी निकाली गई जो रेल्वे स्टेशन से प्रारम्भ होकर झाला मन्ना चौराहा, घंटाघर, नीमच रोड, झाला गली, ब्रह्पुरी, सोनी गली से होते हुए सेन समाज के श्री चारभुजानाथ जी के मंदिर पर पहुची। मार्ग में जयघोष राणा की जय जय शिवा की जय जय, भारत माता की जय, केशव की जय जय माधव की जय जय, लगाते हुवे कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति चल रही थी। मंदिर पर सेन समाज के वरिष्ठजनो, युवाओ, मातृशक्ति , स्थानीय मोहल्ले वासियों व उपस्थित भक्तजनो के साथ वहा के प्रबुद्धजनो ने सभी का स्वागत कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।एवं श्री रामद्वारा के संत अनन्तराम जी महाराज द्वारा आशीर्वचन दिया गया, महाराज जी ने देश, समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए सभी को एकजुट हो आगे आने का आव्हान किया और कहा कि ये देश हमारा है और हम सभी इस देश के है। इस दौरान ओंकार लोहार, पार्षद बद्रीलाल सेन एवं दीपक नाहर, गोपाल सेन, सोनू सेन, पंकज सेन, मुकेश सेन, रमेश सेन, रूप सिंह भाटी, रमेश नवलखा, रोड़ीलाल पुजारी सहित समाज एवं स्थानीय मोहल्लावासी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद का भोग लगा वितरण किया गया एवं सभी को अल्पाहार कराया गया। उसके बाद आभार राजेन्द्र सेन द्वारा किया गया। उक्त जानकारी बड़ी सादड़ी नगर दिनेश चंद माली ने दी।
Discussion about this post