संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रति चंद जी का खेड़ा में वार्षिकोत्सव प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ जो विभिन्न घोषणाओ के साथ समाप्त हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बोरखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र मीणा, वरिष्ठ अतिथि पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा गुजर अध्यक्षता सुरेश यादव, अमित गुजर प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धि व विकास कार्यों और आवश्यकताओ के बारे में अवगत कराया वहीं इस के साथ ही सांस्कृतिक मे बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार लोकगीत राजस्थानी पंजाबी भांगड़ा हरियाणा शास्त्रीय नृत्य बाल विवाह पर नाटक आदि प्रस्तुतियां दी,
इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षा की तैयारी और अच्छी शिक्षा से ही संस्कार विकसित होते हैं तथा आगे भी विद्यालय में अच्छे परिणाम रहें इसके लिए लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया वहीं वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चंद्र धाकड वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद अध्यापक मोहनलाल सुथार छोगालाल गायरी किशोर लाल मेघवाल शारीरिक शिक्षक भगवान सिंह राठौड़ रधुनाथपुरा गांव के विद्यालय मिट्ठू लाल धाकड़ भुर सिंह मीणा पुरण सिंह मीनु स्वर्णकार उदय सिंह रावत बोरखेड़ा विद्यालय प्रधान अध्यापक जगदिश चंद सुथार, वार्ड पंच शंकर सिंह मीणा भंवर सिंह मीणा पंचायत सहायक राधेश्याम यादव सुरेश सिंह मीणा, इस कार्यक्रम का संचालक वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद ने किया।
Discussion about this post