संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रति चंद जी का खेड़ा के बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को दिनांक 26 मार्च शनिवार को समारोह पूर्वक विदाई दी गई साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने बताया कि कक्षा बारहवीं के विधार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए आज विदाई दी गई है ग्याहरवीं कक्षा के छात्रों द्वारा सभी छात्रों को तिलक व माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर विदाई दी साथ ही विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी को सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया तथा इस मोके पर विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया इस मौके प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने कहा कि यह है वक्त बच्चों में कैरियर की नींव का होता है इस समय सही रास्ते पर चलकर अच्छा अध्ययरत करके आगे का करियर निर्माण कर सकते हैं और छात्रों को हमेशा अच्छे कार्य के लिए यहां से हमेशा अच्छी सीख लेकर ही आगे बढना चाहिए इस अवसर रुघनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा ने विदाई समारोह में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास कठिन परिश्रम पर अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं उन्होंने छात्र- छात्राओं को परीक्षा में धैर्य लगन एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद, प्रकाश धाकड़, अध्यापक शारीरिक शिक्षा भगवान सिंह राठौड़, मोहनलाल सुथार, किशोरलाल छोगालाल गायरी, इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद ने किया गया।
Discussion about this post