संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमीरामा के अंतर्गत गांव मानपुरा के विद्यालय का आज वायुसेना के सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टिन गजेंद्र सिंह शक्तावत बाँसी ने आकस्मिक अवलोकन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानपुरा विद्यालय शैक्षिक टूरिज्म केंद्र के रूप में उभर कर आया है। शक्तावत ने पूरे विद्यालय की हर गतिविधि को बारीकी से देखा और एक कक्षा- कक्ष में एक ही पँखा चल रहा वो भी कम गति से इस पर उन्होंने कहा कि उदयपुर आर्मी कैंटीन से नया पँखा लेकर आऊंगा तो उस कक्षा के विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर बालकों को सम्बोधित करते हुए देश की तीनों सेनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए देश सेवा की प्रेरणा प्रदान की, शक्तावत का शिक्षक सतपाल धाकड़ ने उपरना ओर मेवाड़ी पगड़ी धारण करवाई, आभार संस्था प्रधान भगवत सिंह शक्तावत ने जताया।
Discussion about this post