संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
चित्तौड़गढ़। जिले के बडीसादडी कस्बे में राजस्थान सरकार से निलम्बित हो कर आये चिकित्सा विभाग मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बडीसादडी के पद पर डॉ. रामअवतार जायसवाल जो कि पोस्टिग होने के बाद निरतंर चिकित्सा कार्मिको को अर्द्धरात्री को फोन करना, विडियो काल्स करना एवं महिला कार्मिको के सब सेन्टर पर अर्द्ध रात्रि को चेक करने के नाम पर मानसिक रूप से प्रताडित करना, डॉ. रामअवतार जायसवाल द्वारा सभी अधिकारीयो, कर्मचारियों को बात- बात पर माँ बहन की गाली दे कर बेईज्जत किया जा रहा हैं। महिला कर्मियों को रात 10 बजे विडियो काल करके ये कहा जाता है कि मुझे अपना चेहरा दिखाओ एवं महिला कार्मिको द्वारा परेशान होने पर ब्लाक करने पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 17 सी सी का नोटिस दे कर पद से कार्यमुक्त व सेलेरी नही देने की धमकी दी जाती है। उप स्वास्थ्य केन्द्र निरक्षण के नाम पर रात को अनावश्यक रूप से परेशान करता है इस सम्बंन्ध मे श्रीमान की सेवा मे ज्ञापन प्रस्तुत किया था एवं डॉ. रामअवतार जाययवाल (खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के विरुद्ध उपखण्ड स्तर पर चिकित्सा विभाग के कार्मिको के द्वारा धरना प्रर्दशन किया गया था, उसके उपरात डॉ. रामअवतार जाययवाल (खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को अन्यत्र कार्य हेतु लगाया गया था, अभी हाल ही मे निदेशक जनस्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये राजस्थान जयपुर के दिये गये आदेश के अर्न्तगत सभी तरह के डेपुटेशन निरस्त कर मूल पदस्थापन पर भेजा गया हैं जेसा कि विदित हे कि डॉ. रामअवतार जाययवाल (खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी) की कार्यशैली अति गम्भीर आरोपयुक्त रही है। अतः श्रीमान से निवेदन हे हि चिकित्सा विभाग मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बडीसादडी के पद पर डॉ. रामअवतार जायसवाल जो कि एक अपराधी प्रवृति से ग्रसित होकर चिकित्सा विभाग में राजस्थान सरकार कि छवी धुमिल की हे एवं दुबारा पदस्थापन होने की परिस्थिति मे चिकित्सा विभाग के कार्मिको मे भय एव डर का माहोल बना हुआ है, अतः आप श्रीमान से निवेदन है कि उक्त कार्मिक को अन्य ब्लाक में लगाने की कृपा करावे।
Discussion about this post