संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। नगर में आयोजित दो दिवसीय गण गौर मेले के प्रथम दिन विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ कोरोना काल के 2 साल बाद इस मेले का नगर पालिका द्वारा आयोजन किया गया मेले को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला और मेले के प्रथम दिन आयोजित भजन संध्या में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में भाग लिया,
भजन संध्या कार्यकम में गायक कलाकार आशा वैष्णव व स्टार प्लस वायस आफ इंडिया विजेता सुमित सैनी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई भजनों की प्रस्तुतियो पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर थिरकने को मजबूर हो गए भजन संध्या में कलाकारों द्वारा भजनों के ऊपर विभिन्न प्रकार की झांकियां भी प्रस्तुत की गई भजन संध्या में नगर पालिका अध्यक्ष मुस्ताफ अली बोहरा के साथ सभी पार्षद गण मौजूद थे गणगौर मेले में पधारे वॉइस आफ इंडिया स्टार प्लस के विजेता प्रसिद्ध गायक सुमित सैनी ने सोमवार को पंचमुखी बालाजी महाराज के दर्शन किये और सुंदरकांड पाठ और भजन गायन किया संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र विजयवर्गीय सचिव लोकेश सोनी सहित अनेक कार्यकर्ताओ ताराचंद सोनी, गोपाल सिंह, राकेश मेहता, अभय गदीया द्वारा उनका स्वागत किया गया संस्थान के ऋषि लव मुणेत ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे धर्म एवं समाज जागरण के अनवरत कार्य प्रति रविवार राम धुन प्रति मंगलवार सुन्दर काण्ड पाठ आयोजन एवं सेवा कार्यों वस्त्र वितरण अभियान के साथ ही एवं संस्थान का परिचय करवाया सुमित सैनी के साथ पूर्व पार्षद जयदीप पार्षद अनिल वाल्मीकि भी मौजूद रहे।
Discussion about this post