बड़ी सादड़ी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांइगो खेड़ा में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत की गई, एवं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सरपंच गोपाल मालू , उप सरपंच नंदलाल खारोल और PEEO कैलाश मेनारिया, पूर्व सरपंच शंकर सिंह मानपुरा, प्रधानाध्यापक भगवतसिंह शक्तावत एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरलाल मीणा और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथी विद्यालय के समस्त स्टाफ उदयलाल जणवा, केदार सोनी, भाविक डांगी, लालचंद सुमन ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया एवं गांव के एवं भामाशाह और उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शक्तावत ने विद्यालय के लिए पर्याप्त कक्षा के अभाव में शिक्षण कार्य सदैव प्रभावित रहता है इस लिए इसका कोई स्थायी समाधान के लिए किसी भामाशाहो को आगे आकर जमीन दान करनी होगी तभी हल निकलेगा। ग्रामीणों ने जल्दी से कुछ रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया है। ज्ञात रहे उक्त स्कूल 1999 में स्थापित राजीव गाँधी पाठशाला के नाम से खुला था जो बाद में क्रमोन्नत होकर उच्च प्रार्थमिक स्तर का हो चुका है जिसके भवन के नाम पर मात्र एक कक्षा कक्ष ही है जो आंगनबाड़ी लायक भी नही है।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post