संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के मरावदीया स्कूल का आज वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। अतिथियों में सरपंच ग्राम पंचायत अमीरामा गुलाब सिंह मीणा, पूर्व सरपंच शम्भू सिंह मीणा, केवलपूरा सरपंच प्रकाश मीणा, पंचायत समिति सदस्य शान्तिलाल मेघवाल, गणेश मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा माँ शारदे की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव, मानपुरा संस्था प्रधान भगवत सिंह शक्तावत, अमीरामा से घनश्याम सिंह राठौड़, रूपपुरा से राजेन्द्र सिंह, देवेंद्र मेघवाल, सतपाल धाकड़, रामेश्वर धाकड़ सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय स्टॉफ दिनेश डांगी, गौतम कुम्हार ओर संस्था प्रधान राजेश मीना ने किया, कार्यक्रम का संचालन वृद्धि चन्द धाकड़ ने किया। व समारोह में श्रेठ प्रदर्शन वालों का समान किया गया।
Discussion about this post