संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। भारत को विश्व गुरु बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका है। शिक्षकों के समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करने का ही परिणाम है कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। यह विचार माध्यमिक शिक्षा की जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वॉकपीठ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को बांसी के पास पहाड़ पर स्थित धुंधली मल स्वामी की धूणी पर व्यक्त किए। जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा ने संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा संचालित संस्थाओं में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं। जिसे आप अपनी कार्यकुशलता एवं कुशल मैनेजमेंट के जरिए बखूबी से हल कर लेते हैं। इसी संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा ने कहा कि एक तरफ लोग लाखों रुपए खर्च कर एमबीए करते है, लेकिन हमारे संस्था प्रधान बिना एमबीए किये मैनेजमेंट के गुरु है। जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा ने प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को चाणक्य की उपाधि देते हुए कहा कि हमें हमारे कार्य में पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहना है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार व्यास ने कहा कि जिस प्रकार से बांसुरी वादक अपनी मस्ती से बांसुरी को बजाता है। ठीक उसी प्रकार से शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों को पूजा भाव से करते रहना चाहिए। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार व्यास ने कहा कि संस्था प्रधान हर अच्छे कार्य की शुरूआत स्वयं से करें। संस्था प्रधान विद्यालय में सामंजस्य व विश्वास के साथ अच्छे से संस्था का संचालन कर देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं। समारोह के आरंभ में सभी अतिथियों का वाकपीठ अध्यक्ष रणजीत राय व अन्य शिक्षकों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। दो दिवसीय इस वाकपीठ में विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा से जुड़ी कई अहम विषयों पर अपनी प्रभावी वार्ताएं दी गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि बांसी महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष बुनकर, राबाउमावि बडीसादडी के प्रधानाचार्य भरत कुमार स्वामी, आरपी चन्द्र शेखर स्वर्णकार, जिला शिक्षाअधिकारी कार्यालय के प्रभारी गोपाल सोनावा व सीबीईईओ कार्यालय सहायक अजय कुमार डांगी थे।
नई कार्य कारिणी का हुआ गठन
नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सचिव भगवत सिंह शक्तावत, सहसचिव इन्दू डांगी, महिला सदस्य मीनू स्वर्णकार, पुरुष सदस्य महेंद्र कुमार जैन को बनाया गया। इस अवसर पर वाकपीठ अध्यक्ष रणजीत राय, सचिव गोपाल टेलर, पामरों का खेड़ा के संस्था प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, प्रकाश बक्षी,रामेश्वर सालवी, निलम शर्मा, इन्दू डांगी, मीनू स्वर्णकार, ओम प्रकाश जणवा, राकेश मीणा, हेमराज रावत, मगनीराम, चन्दू टेलर, काशीराम मेघवाल, शंकर लाल सालवी, लालू राम गायरी, कन्हैयालाल सालवी, राधेश्याम आमेटा व शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र मालू आदि मौजूद थे। यह जानकारी राम सिंह मीणा ने दी।
Discussion about this post