बड़ी सादड़ी। दिनांक 8 मार्च मंगलवार को पूर्व सीबीईओ श्रीमती मधु डाबरिया के स्थानांतरण के पश्चात ब्लॉक बड़ी सादड़ी के सभी पी ई ई ओ, यू सी ई ओ, प्रधानाध्यापकों ने मिलकर बोरखेड़ा विद्यालय के सामने शिव मंदिर पर विदाई समारोह एवं भोजन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत कुमार स्वामी के द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन अशरफ खां पठान द्वारा किया गया एवं जितेंद्र कुमार प्रधानाचार्य विनायका गोपी किशन व्यास प्रधानाचार्य पंडेडा, कृष्ण कुमार यादव प्रधानाचार्य आमीरामा सुखदेव प्रधानाचार्य बड़वल, भूपेंद्र भंडारी प्रधानाचार्य सवाई लाल अजय कुमार कार्यालय अध्यक्ष आदि के द्वारा किया गया मैडम को शाल महाराणा प्रताप की मूर्ति एवं अन्य उपहारों के साथ स्वागत किया गया तथा। श्रीमती मधु डाबरिया ने सभी संस्था प्रधानों सीबीईओ कार्यालय के कार्मिकों का कार्यकाल के दौरान किए गए सहयोग एवं विदाई समारोह के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कार्यवाहक सीबीईओ भरत कुमार स्वामी का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम के पश्चात मंदिर प्रांगण में ही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया अंत में भरत कुमार स्वामी के द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त जानकारी जितेंद्र कुमार द्वारा दीगई।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post