संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। राष्टीय जनजातीय शिविर स्काउट एवं गाइड का दल बांसवाड़ा के लिए हुआ रवाना कई प्रति योगिताओ में लेंगे हिस्सा, बांसवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय जनजाति प्रतियोगिता शिविर के लिए बड़ी सादड़ी क्षेत्र से स्काउट गाइड दल में 50 स्काउट गाइड एवं 5 प्रभारी भाग ले रहे हैं अभी कुछ ही दिनों पूर्व बड़ी सादड़ी के लक्ष्मीपुरा गांव में जनजातीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें से 30 छात्र व छात्राओं का बांसवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय जनजाति शिविर प्रतियोगिता में चयन हुआ सचिव चंद्रकांतशर्मा ने बताया कि क्षेत्र के यहां स्काउट एवं गाइड बालक और बालिकाएं और 3 पुरुष व दो महिला स्काउटर के नेतृत्व में 5 दिन तक बांसवाड़ा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे साथ ही आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे चित्तौड़गढ़ के सर्किल आगे नाइजर स्काउट चंद्र शकर श्रीवास्तव के अनुसार स्काउट गाइड का यह दल संपूर्ण चित्तौड़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा है पहली बार जनजाति के लिए इस प्रकार का आयोजन राजस्थान राजे भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा किया गया है यह जानकारी रति चंद जी का खेड़ा के विद्यालय अध्यापक मोहनलाल सुथार ने दी।
Discussion about this post