Bari sadari news | बड़ी सादड़ी।
नगर,संस्थान के कार्यकर्ताओं एवं युवा शक्ति द्वारा धर्म एवं सनातन संस्कृति के जागरण के लिये प्रति रविवार को नगर के अलग अलग मंदिरों तक के विजय मंत्र “जय राम श्री राम जय जय राम” के तहत आज 6 फरवरी रविवार 6 वें दिवस पर राम धुन प्रभात फेरी निकाली गई जो रेल्वे स्टेशन से आरंभ होकर बांसी रोड़, एकलिंगनाथ महादेव जी के मंदिर से होती हुई बस स्टैंड से इंदिरा कॉलोनी के मुख्य मार्गो से होकर वहा स्थित माताजी के मंदिर पर संपूर्ण हुई जहा पर अनिल टांक, कन्हैयालाल, प्रवीण वसीटा, प्रकाश मालवीय के साथ वहा के प्रबुद्ध जनो, स्थानीय नगरवासियों ने सभी का स्वागत कर प्रसाद का भी भोग लगा वितरण किया गया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को अल्पाहार भी कराया गया। उक्त जानकारी बड़ी सादड़ी नगर के दिनेश कुमार माली ने दी।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post