संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। क्षेत्र के अमीरामा स्कूल का आज दिनांक 10 मार्च गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भरत स्वामी, जितेंद्र कुमार यादव अध्यक्षता कृष्ण कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह मीणा सरपंच, पीओ सुखदेव मीणा बड़वल, गोपी किशन पन्डेडा, बंशीलाल मुंजवा, भामाशाह बंशीलाल साहू सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। स्वागत उदबोधन स्थानीय संस्था प्रधान कृष्ण कुमार यादव ने दिया। व छात्र- छात्राओं ने बहुत ही मनोहारी प्रस्तुतियों पर सभी की तालियाँ बटोरी।
वक्ताओं ने जीवन मे शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। व भगवत सिंह शक्तावत ने अमीरामा स्कूल को अगले वर्ष के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सर्व सुविधाओं से युक्त करने के लिए सरकारी योजनाओं और भामाशाहो के सहयोग से पूरा किये जाने का संकल्प ग्रामीणों को दिलाया। शक्तावत ने विद्यार्थियों को एक मिशन मोड़ पर रहते हुए एक बार मे एक ही कार्य करते हुए अपने जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्ररेणा दी। कार्यक्रम का संचालन नाथूलाल मेघवाल ने किया। स्कूल के भामाशाहो का विद्यालय स्टाफ की ओर से अभिनन्दन किया गया। आभार परसराम छत्रवाल ने जताया।
Discussion about this post