संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सड़ी। दिनांक 25 मार्च 2022 शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विनायका में वार्षिकोत्सव पूर्व छात्र मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह बड़े धूमधाम उल्लास एवं जोश के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जाट सरपंच ग्राम पंचायत विनायका ने की अति विशिष्ट अतिथि भरत कुमार स्वामी सीबीईओ बड़ी सादड़ी विशिष्ट अतिथि डॉ राजा चौधरी पंचायत समिति सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति आर एन मीणा विकास अधिकारी बड़ी सादड़ी रहे। ग्राम पंचायत के चुने हुए समस्त पंच उपसरपंच एसडीएमसी के सभी सदस्य पी ई ई ओ परिक्षेत्र विनायका के अधीन सभी विद्यालयों के शिक्षक गण बड़ी संख्या में अभिभावक गण गांव के गणमान्य नागरिक पूर्व विद्यार्थी एवं समस्त वर्तमान विद्यार्थियों ने शिरकत की। गोपी किशन वैष्णव प्रधानाचार्य पांडेडा कृष्ण कुमार यादव प्रधानाचार्य आमीरामा ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को शिक्षा के प्रति जागृति का अलख जगाने हेतु प्रेरित किया। संस्था प्रधान जितेंद्र कुमार नरनोलिया ने सभी अतिथियों का तिलक ऊपरना एवं साफा बांधकर मेवाड़ी परंपरानुसार स्वागत किया तथा उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ने हेतु जोशीले एवं राठ क्षेत्र की भाषा में भावुक उद्बोधन दिया । विद्यालय की विभिन्न भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सभी से विनम्र आह्वान किया विशेष रुप से जनप्रतिनिधियों एवं युवा पीढ़ी से गांव में समाज में शिक्षा की बयार चलाने हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा यदि मंदिर की घंटी के समय आप वहां नहीं जाओगे तो भी भगवान या देवता हमें माफ कर देंगे लेकिन यदि विद्यालय की घंटी की तरफ अपने बच्चों एवं युवा पीढ़ी का ध्यान आकर्षित नहीं किया तो भविष्य हमें बिल्कुल माफ नहीं करेगा इसलिए अपने परिवार समाज क्षेत्र मेवाड़ राजस्थान एवं पूरे हिंदुस्तान का यदि विकास चाहते हो तो हमें आधुनिक युग में पुरानी परंपराओं रूढ़िवादिता में परिवर्तन कर वर्तमान में विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करें आगे बढ़ना होगा अन्यथा हम पिछड़ जाएंगे भरत कुमार स्वामी सीबीईओ ने सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी कृष्ण कुमार एवं गोपी किशन वैष्णव ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व की विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करवाई उन्होंने कहा कि जो भी लोग आगे बढ़े हैं वह सभी स्कूल की घंटी बजाकर या सुनकर ही अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं उच्च पदों पर आसीन हुए हैं एवं उन्होंने अपने साथ- साथ पूरे देश में समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों एवं विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। श्यामलाल सुखवाल अध्यापक ने लगभग 25000 रुपये की लागत से इनवर्टर एवं बैटरी देने की घोषणा की जिनका संस्था प्रधान ने साफा ऊपरना एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों छात्र छात्राओं ने एक से एक बढ़कर देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनका भामाशाहों ने तालियां बजाकर स्वागत एवं नगद राशि से सम्मानित किया। राजा चौधरी ने विद्यालय एवं ग्राम पंचायत विनायका में पंचायत समिति मद से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और छात्रों को परीक्षा हेतु कठोर मेहनत करके अच्छे मार्क्स प्राप्त करने हेतु संबोधित किया प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जन कल्याणकारी कार्यक्रमो विभिन्न छात्रवृत्तियों शिक्षा विभाग कार्मिकों एवं विद्यार्थियों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं विनायका ग्राम पंचायत में भुरकीया कला के पास रीको इंडस्ट्रीएल एरिया विकसित करने जी एस एस उप केंद्र स्थापित करवाने हर घर जल हर घर नल योजना लागू करवाने एवं प्रधानाचार्य द्वारा सुझाव एवं मांग की गई सभी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करवा कर विद्यालय के नए भवन की चार दिवारी विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए शौचालय मुत्रालय का निर्माण नाले पर पुल एवं कच्चे मार्ग को सीसी रोड द्वारा पक्का करने एवं वहां पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करवाने साथ ही विद्यालय की जमीन एवं खेल मैदान की पैमाइश करवा कर शीघ्र ही तारबंदी या पत्थर गढ़ी के साथ चारदीवारी निर्माण हेतु आश्वासन दिया। किसान मजदूर गरीब अनाथ एवं कमजोर वर्गों के हितार्थ गहलोत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ- साथ समस्याओं के समाधान का भी भरपूर कोशिश करने का आश्वासन दिया सभी अतिथियों ग्राम वासियों अभिभावकों ने यथासंभव सभी तरह का योगदान विद्यालय को देने हेतु आश्वस्त किया अंत में संस्था प्रधान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम उपरांत विद्यालय के एनपीएस योजना वाले 8 अध्यापकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की खुशी में समस्त विद्यार्थियों स्टाफ अभिभावकों एवं सभी मेहमान अतिथियों का भोजन का आयोजन किया गया करीब 500 लोगों के लिए भोजन का आयोजन किया। सभी ने स्टाफ एवं संस्था प्रधान का धन्यवाद दिया कार्यक्रम में शंकरलाल बुनकर रश्मि अगण्या सुरेश कुमार डांगी धनराज जटिया कृष्ण गोपाल भूराडिया विनोद कुमार लोहार मुकेश कुमार अग्रवाल राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत मुकेश कुमार अग्रवाल रुखसाना मंसूरी भगवतीलाल सुथार सुल्तान सिंह भाटी समस्त पंचायत सहायक जगदीश मेनारिया सुरेश पुरी पूरणमल जनवा सुमित्रा मीणा चिकित्सा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पी ई ई ओ परीक्षेत्र के शिक्षकगण एसडीएमसी के पूर्ण सिंह चारण जगन्नाथ सालवी प्रताप सिंह भाटी अशोक मेनारिया समस्त पंच एवं उपसरपंच मोहनलाल मेघवाल सेवानिवृत्त फॉरेस्टर रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा जगदीश शर्मा पीटीआई देवदा महेश अग्रवाल श्यामलाल खटीक हेमंत मीणा रेखा रातडिया मोहन मेघवाल सी एच ए एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Discussion about this post