संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ीसादड़ी। उपखंड के टीएसपी दायरे से वंचित गांवों के ग्रामीणों द्वारा टीएसपी की मांग को लेकर इन दिनों ग्रामीणों द्वारा जगह – जगह रैलियां, जन सम्पर्क व जनसभाओं का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में तहसील टीएसपी संघर्ष समिति के बैनर तले सेक्टर 4 पीण्ड, कचुमरा व भाटोली पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में जनसभा का आयोजन पीण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित रामरसोड़ा स्थल पर आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टीएसपी के प्रस्ताव को दिल्ली भेजते ही हमारी पार्टी जल्दी ही इसका अनुमोदन कराने में लग जायेगी। मुख्य अतिथि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा ने कहा कि बड़़ीसादड़ी तहसील को टीएसपी की सौगात दिलाने का हम भरसक प्रयत्न करेंगे। मुख्य अतिथि तुलसीराम शर्मा ने कहा कि इस आन्दोलन में जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा हैं। आंदोलन में सहयोग करने वाले ऐसे सभी लोग बधाई के पात्र हैं। टीएसपी के लिए सभी गांवों से आए सैकड़ों लोगों ने मुख्य अतिथि के समक्ष हाथ उठाकर टीएसपी संघर्ष समिति को तन मन धन से सहयोग देने वादा भी किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष शंभुसिंह मीणा ने बड़ीसादड़ी को टीएसपी में ले जाने के फ़ायदे बताकर इससे जुड़ी अहम जानकारी साझा की। टीएसपी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शम्भुसिंह मीणा ने संघर्ष समिति की बीस वर्षों की यात्रा का संघर्ष बताते हुए सभी क्षेत्रवासियों द्वारा दिये जा रहे समर्थन के लिए साधुवाद दिया।क्षेत्र में वाहन रैली के दौरान बड़ीसादड़ी को टीएसपी के लिए जागरुक करने वाला मधूर आवाज में बजने वाला गीत इन दिनों युवाओं के मन को बहुत भा रहा है। इसकी धून पर कई युवा व बच्चे थिरकते नजर आ रहे हैं। तहसील टीएसपी संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने बताया कि जनसभा की अध्यक्षता टीएसपी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शम्भु सिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि तहसील सह संयोजक रघुवीर सिंह झाला, संगठन महामंत्री राजकमल सिहं शक्तावत, उपाध्यक्ष उदय सिंह रावत, कोषाध्यक्ष मांगु सिंह मीणा, पिण्ड अध्यक्ष गौतमनाथ योगी, कार्यकारी अध्यक्ष भेरु लाल मीणा, चेनपुरिया अध्यक्ष उदय सिंह मीणा, ज़रखाना अध्यक्ष रामेश्वर मेघवाल, पुनावली अध्यक्ष शम्भू लाल जाट, भाटोली अध्यक्ष गोपाल लाल रावत, कोषाध्यक्ष रामेश्वर जाट थे। कार्यक्रम का संचालन उदयसिहं रावत ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
Discussion about this post