चित्तौड़गढ़। दिनांक 3 दिसम्बर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ जिले के 34 ही मंडलों में सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति और पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की थीम को मजबूती के साथ धरातल पर उतारने की योजना के साथ अल्पकालीन विस्तारक हेतु एक दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला होड़ा हनुमान जी मंदिर परिसर में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विस्तारक योजना के चित्तौड़गढ़ जिला समन्वयक महेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अल्पकालीन विस्तारक योजना के जिला संयोजक भाजपा जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के 34 मंडलों में 1 माह के लिए अल्पकालीन विस्तारक के रूप में पार्टी को मजबूत करने के लिए समय देने वाले कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अलग- अलग सत्र आयोजित किए गए और संगठन को हर प्रकार से मजबूत करने के लिए, धरातल पर संगठन का ढांचा सुव्यवस्थित करने के लिए आपस में चर्चा के साथ बातचीत हुई, कार्यशाला में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को हमेशा के लिए अजेय संगठन बनाने हेतु हम सबको इस विस्तारक योजना में छोटे- छोटे बिंदुओं पर पूरी गंभीरता के साथ कार्य को अंजाम देना है, वही जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहां की सभी अल्पकालीन विस्तारक अपने अपने मंडल में मंडल कार्यकारिणी के प्रत्येक पदाधिकारी की भूमिका को चिन्हित करते हुवे प्रत्येक बूथ समिति के सभी पदाधिकारियों के फोटो सहित समिति का सत्यापन करेंगे, कार्यशाला में चर्चा के दौरान बातचीत करते हुए जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित ने आगामी दिनों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारियों पर बातचीत की।
इससे पूर्व कार्यशाला की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर, माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया, मंच पर बड़ी सादड़ी विधानसभा प्रवासी खूबीलाल पालीवाल उदयपुर, कपासन विधानसभा प्रवासी अमृतलाल मेनारिया उदयपुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल अहीर उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने किया। कार्यशाला में अल्पकालीन विस्तारक हेतु 34 मंडलों के विस्तारको की घोषणा की जिसमें सत्यनारायण मेनारिया, देवी सिंह राणावत, पुष्पा वैश्णव, गोटुलाल सुथार, प्रदीप लड्ढा, प्रदीप काबरा, गुणवंत लाल शर्मा, शंकरलाल गुर्जर, अशोक रायका, महिपाल राठौर, अर्जुन वैश्णव, प्रकाश भट्ट, राधेश्याम कुमावत, प्रिंस शर्मा, सीपी नामधरानी, दिनेश पाराशर, दीपक शर्मा, अनंत समदानी, देवीलाल जनवा, भैरूलाल गायरी, किशन गुर्जर, जगदीश चौबीसा, देवीलाल धाकड़, उमेश त्रिपाठी, अनिल ईनाणी, श्यामलाल शर्मा, रवि विरानी, जीवन चौधरी, कुशाल बारेशा, नरेंद्र पोखरना, प्रवीण सिंह राठौड़, तेजपाल रेगर, राजेश बारेगामा, श्रवण सिंह राव, कमलेश पुरोहित व मांगीलाल अहीर को अलग अलग मंडल का विस्तार बनाया गया है।
रिपोर्ट- बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
Discussion about this post