संवाददाता राकेश शर्मा नीमच मध्यप्रदेश
छोटी सादड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता भारत अभियान चलाया था जो आज भी जारी है स्वच्छ भारत का सपना साकार हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है आज भी नागरिकों मैं जागरूकता की कमी देखी जा रही है जब तक हम जागरूक नहीं होंगे तब तक स्वच्छ भारत अभियान का साकार होना मुश्किल है आज भी लोग कहीं पर भी कचरा फेंक देते हैं कहीं भी थुक देते हैं इसके चलते सरकार का मिशन सफल नहीं हो पा रहा है देश को आज आयुष नाहर जैसे युवाओं की आवश्यकता है छोटी सादड़ी के एक युवा ने एक बहुत बढ़िया काम करके दिखाया हैे जिससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए। स्वर्णनगरी छोटीसादड़ी नगर क्षेत्र के युवा आयुष नाहर ने देश के नागरिक होने का कर्तव्य (जिम्मेदारी) से निभाया।
आयुष द्वारा बघाना पुलिस (मध्यप्रदेश पुलिस) की सहायता लेकर सैकड़ो कारो मै कचरा पात्र लगा दिए। कार मैं गुटखा खाने वाले देश की सड़कों पर फिचकारी थूकते है, और फल फ्रूट्स के छिलके सड़को पर फेंक देते है, जिससे हमारा देश स्वच्छ नहीं दिखता है, ऐसे लोगों को सुधारने व जागरूक बनाने के लिए आयुष नाहर जैसे युवाओं की आवश्यकता है, कारों को रोककर लोगों को समझाइश देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं फिर कारो मे कचरा पात्र लगाते हैं ताकि सड़कों पर कचरा ना हो आयुष नाहर समाज के लिए एक उदाहरण है हमें उनसे सीख लेनी चाहिए आयुष ने मध्यप्रदेश पुलिस का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।
Discussion about this post