(बंशीलाल धाकड़ राजपुरा)
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के गांव राजपुरा में, श्री चारभुजा जी का पांच दिवसीय विवाह महोत्सव लग्न के साथ आरंभ होकर महायज्ञ व श्री चारभुजा जी भोलेनाथ व बजरंग बली के कलश स्थापना जैसे कई कार्यक्रमों में गांव के युवा व धाकड़ समाज के सभी भक्तों ने तन मन धन के साथ आयोजन किया चार भुजानाथ के विवाह महोत्सव के सभी कार्यक्रम के साथ भगवान की बंदोली प्रतापपुरा चांदोली व मेघपुरा में निमंत्रण पर डीजे की धुन में नाचते झूमते भक्तों का दृश्य मनमोहक था जिससे आँखे नहीं हटती साथ ही बारात लेकर पहुंचे सभी गांव सुखपुरा पारसोली (तहसील बड़ीसादड़ी जिला, चितौड़गढ़) जहाँ गांव सुखपुरा में, तुलसी जी के संग चारभुजानाथ के फेरों के साथ पांच दिवसीय विवाह महोत्सव हुआ सम्पन्न।
Discussion about this post