संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। राजकीय उच्च विद्यालय ढिकडियाखेडी में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया विदाई समारोह में आए भामाशाह द्वारा विद्यालय के विकास हेतु सहयोग दिया गया जिसमें भामाशाह मुकेश चौधरी मुजवा द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार के निमार्ण हेतु 40 हजार रुपए देने की घोषणा की गई व सेवानिवृत्ति शिक्षा विद लक्ष्मीनारायण भारद्वाज द्वारा विद्यालय के विकास के लिए 11 हजार, रुपए देने की घोषणा की अन्य भामाशाह सुंदरलाल मालू द्वारा विद्यालय में स्थित सरस्वती मंदिर पर स्टील की रेलिंग लगवाने की घोषणा की गई,
कार्यक्रम में महावीर मेडिकल के मालिक दिलिप दक द्वारा साल भर तक विद्यालय में ज़रूरत मद बच्चों को अध्ययन सामग्री, स्वेटर यूनिफॉर्म की व्यवस्था करने की घोषणा की गई भामाशाह द्वारा बच्चों को यह सीख दी गई कि व्यक्ति स्वयं का निर्माण विद्यालय से ही होता है, जब कोई छात्र और छात्रा जीवन में आगे का कोई बड़ा मुकाम हासिल करते हैं उनके साथ साथ जहा उन्होंने विद्या ग्रहण की है उस विद्यालय का नाम भी रोशन होता हैं, इस दौरान कार्यकम में पूर्व सरपंच भेरु सिंह मुजवा, लाल सिंह, रामनिवास धाकड़ पायरी, प्रधान अध्यापक जीवन प्रकाश धाकड़ माता मगरी, प्रधान अध्यापक शौकीन धाकड़, विद्यालय स्टाफ भीम सिंह राठौड़, भेरु लाल सालवी, केलाश चंद, सुभाष चन्द्र महारानियां, गणपत लाल गायरी, घनश्याम स्वर्णकार ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया विद्यालय संस्था प्रधान लाभचंद धाकड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया यह जानकारी अध्यापक गणपत लाल गायरी ने दी।
Discussion about this post