“न रात्रि न दिन की चौपाल, हम करेंगे धुणी चौपाल”
निम्बाहेड़ा। (बंशीलाल धाकड़ राजपुरा) भाजपा जिला महामंत्री किसान नेता सोहनलाल आंजना द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर गुरुवार को निम्बाहेड़ा तहसील क्षेत्र के जावदा गांव से सुबह- सुबह धुणियो पर तापने वाले किसानी करने वाले किसानों के साथ कृषि में आए दिन हो रही समस्याओं पर चर्चा कर धुणी चौपाल अभियान प्रारंभ किया गया। उन्होंने इस दौरान किसानों को यह भी कहा की प्रशासन अक्सर रात्रि चौपाल या दिन की चौपाल करते हैं जहा समस्याओं को सुनकर समाधान की ओर बढ़ते है लेकिन किसानों की वास्तविक समस्याएं जानने के लिए हमने तय किया है कि गांव गांव जाकर किसानों के साथ धुणी पर बैठकर सर्दी के दिनों में आग जलाकर तापते हुवे किसानों से उनकी वास्तविक समस्याएं सुनेंगे और उनको प्रशासन व सरकार तक पहुंचा कर समस्याओं के समाधान की ओर बढ़ने का काम करेंगे, समाधान नहीं किये जाने पर आंदोलन करेंगे। आंजना द्वारा जावदा में सुनी गई किसानों की समस्याओं पर सामने आया की सरकार द्वारा अंधाधुन बिजली के बिल बढ़ाने से किसान का आर्थिक शोषण बढ़ा है, वहीं किसानों की फसल खराब होने के उपरांत भी मुआवजा नहीं मिलने से किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है, किसानों ने यह भी कहा कि फसल की पीलाई के साथ- साथ पूरे क्षेत्र में कहीं पर भी डीएपी और यूरिया खाद समय पर उपलब्ध नहीं होने से किसानों की पैदावार बहुत कम होगी जिससे किसान बहुत दुखी हो रहा है, कई वर्षों से किसानों ने कृषि कनेक्शन की फाइलें विभाग में दे रखी है जो पेंडिंग पड़ी हुई है, किसान अपनी खेती को सिंचाई के अभाव में रिक्त कैसे रखेगा इस पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। धुणी चौपाल अभियान में किसानों की समस्याओं को जानने के साथ-साथ गांवो के आम लोगों से जुड़ी हुई अन्य समस्याओं को भी चिन्हित करेंगे और ऐसी सभी प्रकार की आम लोगों से जुड़ी हुई समस्याओं का वृहद स्तर पर एक पुलिंदा तैयार करेंगे, जिस पर संघर्ष का बिगुल बजाएंगे और समाधान की ओर बढ़ने का काम करेंगे।
Discussion about this post