बड़ी सादड़ी। क्षेत्र की बालाजी सेवा संस्थान द्वारा चलाए गए वस्त्र वितरण अभियान के तहत दिनांक 27 दिसम्बर सोमवार को सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में स्थित गांव कालीआम्बा, तलाया, बाबाखेड़ा, खलेल, केली और दुर्गम रास्तो में स्थित कई मंजरों रहने वाले गरीबो में वस्त्र वितरण किया। साथ ही गावों में स्थित विद्यालयों में बच्चो को कॉपियां, बैग, स्वेटर, जेकेट, व ग्रामीणों में साड़ियां, कमीज़ आदि का वितरण किया गया।
वस्त्र वितरण में प्रवीण शर्मा, राकेश मेहता, जितेंद्र सोनी, सोहनलाल मीणा, सोमेश्वर गरासिया, ग्राम पंचायत पाल के सरपंच श्रीमती संगीता मीणा का सहयोग रहा। उक्त जानकारी दिनेशचंद्र माली द्वारा दी गई।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post